आईपीएल 2022 मे हमने बहुत से युवाओ को चमकते हुए देखा। इस बार 2 नई टीमो के आने के कारण बहुत से युवाओ को लगातार मौका मिल रहा था क्यूंकि सभी टीमो के पास इतने अनुभवी खिलाड़ी नही थे। इन युवाओं खिलाड़ियों ने भी इस मौके का जम के फायदा उठाया।
अपने प्रदर्शन से इन्होंने अपनी छाप छोड़ दी और सभी को अपने प्रदर्शन से इम्प्रेस किया था। इन्ही तगड़े युवा खिलाड़ियों मे से एक है उमरान मलिक जिन्होंने इस सीजन कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने सभी को इम्प्रेस किया और खास करके उनकी गति कमाल की थी। वो लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाज़ी करते है।
उन्होंने पिछले सीजन ही अपनी झलकियाँ दिखाई थी और इसी कारण हैदराबाद की टीम ने उन्हें रिटेन किया था और वो टीम के भरोसे पर बिल्कुल खड़े उतरे और इस सीजन 22 विकेटे चटकाई। उन्होंने इतनी तगड़ी परफॉरमेंस दी है सेलेक्टर को उनको इंडिया की स्क्वाड मे चुनना पड़ा। वो उस सीजन गति के साथ साथ लाइन और लेंथ पर भी गेंदबाज़ी कर रहे थे।
बीसीसीआई ने अभी सोशल मीडिया पर वीडियो डाला है जिसमे उमरान अपने आईपीएल के प्रदर्शन और इंडिया टीम मे चुने जाने पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जब उनको चुना गया था तब डेल स्टेन भी उनके साथ थे और वो मैच खेलने ही जा रहे थे। उस वक़्त सभी ने उनको बधाई दी और स्टेन ने कहा कि उन्होंने उमरान को पहले ही बोला था न कि उनका सेलेक्शन इस सीजन के बाद टीम इंडिया मे हो जायेगा और भगवान की कृपा से ऐसा ही हुआ। उन्होंने आगे कहा अब मेरा लक्ष्य है टीम इंडिया के लिए अपना बेस्ट देना।