इंडियन प्रीमियर लीग 2016 की विजेता टीम सन राइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 के लिए अपनी कमर कस ली है। इस बार टीम के खिलाड़ियों के साथ–साथ टीम के कोचिंग स्टाफ में भी बहुत बड़े दिग्गज शामिल है। लेकिन पिछले वर्ष हैदराबाद की टीम कुछ ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं और सिर्फ तीन मुकाबले जीत पाई थी।
इस बार के मेगा ऑक्शन में हैदराबाद की टीम ने अपनी स्क्वॉड में काफी अच्छे खिलाड़ी शामिल किए साथ ही बहुत से पुराने खिलाड़ियों को भी टीम में वापिस शामिल किया। मेगा ऑक्शन से पूर्व हैदराबाद ने अपने कप्तान केन विलियमसन के साथ डोमेस्टिक स्टार गेंदबाजों अब्दुल समद और उमरान मलिक को रिटेन किया था।
उमरान मलिक ने पिछले वर्ष के आईपीएल में मिले कुछ मौकों में ही बेहतरीन प्रदर्शन करके सबको हैरान कर दिया। उमरान मलिक बहुत ही तेज़ गति से गेंदबाजी करते है। उन्होंने कम समय में ही इतना अच्छा प्रदर्शन किया था की 2021 विश्वकप में उनको भारत का नेट बॉलर भी चुना गया।
इस 22 वर्षीय युवा गेंदबाज ने आईपीएल 2022 के लिए अपनी टीम सन राइजर्स हैदराबाद का अभ्यास सत्र ज्वाइन कर लिया है और वहा इस लीग के लिए जमकर पसीना बहा रहे है। इसी दौरान ट्विटर पर उमरान मलिक का गेंदबाजी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह वेस्ट इंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन को गेंदबाजी कर रहे है।
उमरान मलिक के इस वीडियो में वह बहुत तेज गति से गेंदबाजी करते हुए निकोलस पूरन को बहुत तेज शॉर्ट बॉल डाली जिसको वह डिफेंड भी नही कर पाए और चकित हो गए। इसकी अगली ही गेंद पर मलिक ने निकोलस पूरन को कैच आउट कर दिया। इसके बाद से ही फैंस सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल कर रहें।
