भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच आज खेला जा रहा है जिसमें बांग्लादेश की टीम इस वक़्त बल्लेबाजी कर रही है। आज के इस मैच में कुलदीप सेन की जगह अन्य तेज गेंदबाज उमरान मलिक को खेलने का मौका दिया गया है।
14वें ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने बांग्लादेशी बल्लेबाज नजमुल शान्तो का विकेट उड़ा दिया। जाहिर है कि उमरान मलिक यह पहले भी कई बार दिखा चुके हैं कि गति के मामले में वह किसी से भी कम नहीं हैं पर यह गेंद वाकई में कमाल की थी।
151kmph की गति से फेंकी गई इस गेंद का शान्तो के पास कोई जवाब नहीं था। वह इस गेंद को छू भी पाते उससे पहले ही उनके स्टंप्स उखड़ चुके थे। उमरान मलिक के अलावा आज भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर ने भी अच्छी गेंदबाजी की।
THAT’S RAW PACE FOR YOU. FUCKING 151 KMPH. Umran Malik you beauty. ❤️ pic.twitter.com/TW0X4hdagf
— ” (@Sobuujj) December 7, 2022
मोहम्मद सिराज ने अब तक 2 विकेट चटकाएं हैं जबकि वाशिंगटन सुन्दर ने 3 बांग्लादेशी बल्लेबाजों का शिकार किया है। बांग्लादेश की टीम अपने 6 विकेट गवा चुकी है और अभी 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। देखना होगा कि इनका फ़ाइनल स्कोर क्या होता है।
दूसरी तरफ इससे पहले वाले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ गया था। हालांकि वह एक रोमांचक मैच साबित हुआ था। अब तक भारतीय टीम के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे लेकिन अगली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को भी ऐसा ही जज्बा दिखाना होगा।