भारत और इंग्लैंड के बीच अभी पिछले दौरे का बचा हुआ एक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पिछले दौरे पर कोरोना का संक्रमण फैलने के कारण सीरीज आधे मे ही छोड़ना पड़ा था। इस सीरीज की शुरुआत से पहले टीम ने एक अभ्यास मैच भी खेला ताकि वो इंग्लैंड के कंडीशन मे ढल जाए।
भरतीय टीम इस सीरीज मे 2-1 से लीड में है क्यूंकि पिछले दौरे पर उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था और वो इस मैच को जीत कर इतिहास बनाना चाहेंगे। हालांकि इस मैच से पहले टीम के लिए एक बुरी खबर आई थी। कोरोना से संक्रमित होने के कारण टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए।
इसी कारण जसप्रीत बुमराह इस मैच मे टीम की कप्तानी कर रहे है और आज अपना पहला टॉस हार गए इसी कारण भारत की टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ रही है और टीम की शुरुआत कुछ खास अच्छी नही रही और वो लगातार विकेट खोते चले गए। टीम का स्कोर एक समय 71 पर 4 विकेट था और फिर श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी करने आए।
वो इस मैच मे कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए और मत्र 11 बॉल खेल कर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद जो रुट ने ब्रेंडन मैक्कुलम के तरफ इशारा किया और मैक्कुलम भी खुश हुए जैसे कि उन्होंने अय्यर के खिलाफ कुछ खास रणनीति बनाई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मैकलम कोलकाता के भी कोच है जिसके कप्तान अय्यर है।
What a catch by Billings 🤯
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 1, 2022
Shreyas Iyer's short but brisk stay at the crease comes to an end, courtesy of James Anderson.
Tune in to Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN) & Sony Ten 4 (TAM/TEL) – (https://t.co/tsfQJW6cGi)#ENGvINDLIVEonSonySportsNetwork #ENGvIND pic.twitter.com/vamQHge60S
