अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अर्थात आईसीसी ने सोमवार को यह कन्फर्म कर दिया की आईसीसी टी–20 विश्वकप 2024 के लिए वेस्ट इंडीज और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की क्रिकेट टीम स्वतः ही क्वालीफाई हो गई है क्योंकि यह दोनो देश 2024 में होने वाले विश्वकप के होस्ट रहेंगे।
इस फैसले पर भारतीय मूल के क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ने भी प्रतिक्रिया दी। दरअसल उन्मुक्त चंद भारतीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके है और अब वह संयुक्त राज्य अमेरिका में रह रहे है और 3 वर्ष वहा रहने के पूर्ण करने के बाद वह यूएसए की क्रिकेट टीम के लिए खेलने के लिए योग्य होंगे और अगर ऐसा होगा तो वह भारत के खिलाफ भी खेल सकते है।
यूएसए क्रिकेट ने इंस्टाग्राम पर आईसीसी के फैसले के बाद उन्होंने पोस्ट की जिसमें उन्होंने बताया की आईसीसी ने यूएसए और वेस्ट इंडीज को विश्व कप के लिए स्वत ही क्वालिफाई कर दिया है। इस पोस्ट को उन्मुक्त चंद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।
Latest Instagram story of Unmukt Chand. pic.twitter.com/lqufowJROK
— Epic Cricket Comments (@CricketEpic) April 12, 2022
उन्मुक्त चंद जिन्होंने अपनी कप्तानी में भारत की अंडर 19 टीम को 2012 में विश्वकप जीताया था को भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने का अवसर नहीं मिला। उन्मुक्त चंद के अलावा भी उनके साथी खिलाड़ी स्मित पटेल और हरमीत सिंह भी अमेरिका में है और 3 अमेरिका में 3 वर्ष पूर्ण करनें के बाद वह भी वहा खेलने के योग्य होंगे।