आज महिला प्रीमियर लीग में एक बड़ा रोमांचक और दिल की धड़कने रोक देने वाला मुकाबला देखने को मिला। इस रोमांचक मुकाबले में अंतिम ओवर में जाकर यूपी वॉरियर्स की टीम ने गुजरात जाइंट्स की टीम को करारी शिखस्त दी। यूपी ने गुजरात को 1 बॉल शेष रहते हुए तीन विकेट से मात दी।
इस मुकाबले में गुजरात जाइंट्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला चुना और 6 विकेट खोकर 170 रनो का लक्ष्य दे दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और धीरे धीरे 88 रनो तक उन्होंने अपने 6 विकेट गंवा दिए।
यूपी के लिए किरण नवगीरे ने हार नही मानी और झुजारू पारी खेलते हुए 43 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 53 रन बनाए लेकिन इसके बाद वह भी अपना विकेट गंवा चुकी। जब किरण आउट हुई तो यूपी को जीतने के लिए 26 गेंदों में 65 रनो की जरूरत होती है।
इसके बाद बारी आती है ग्रेस हैरिस और सोफी इकॉल्टसन की। ग्रेस हैरी ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा देते हुए 26 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 59 रन बना डाले।सोफी ने भी 12 गेंदों में 22 रनो की महत्त्वपूर्ण पारी खेली। अंतिम ओवर में यूपी को जीत के लिए 19 रनो की जरूरत थी और गैरी ने अंतिम ओवर में 6, Wd, 2, 4, Wd, 4 और 6 जड़ते हुए जीत दिलाई।