टी20 विश्वकप 2022 में भारत ने सुपर 12 के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा कर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है जिसके बाद सभी फैन्स ने इस जीत को दिवाली के साथ मनाया। सही मायनों में ये सबसे बेहतरीन मुकाबलो में से एक था जिसमे अंत तक हमे रोमांच देखने को मिला था।
इस दिन भारत मे छोटी दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा था और जैसी हमारी परंपरा है कि हम सभी लोग दीवाली के उपलक्ष में काफी खरीददारी करते है। हालांकि अभी इसी से जुड़ी हुई एक रिपोर्ट बाहर आई है जो भारतीय टीम के प्रति लोगो के पागलपन को दर्शाती है।
भारत पे ने एक डाटा शेयर किया जिसमें दीवाली की शॉपिंग को लेकर खर्च किए यूपीआई ट्रांसक्शन की जानकारी थी। उस डाटा में साफ-साफ देखा जा सकता है कि जब दिन की शुरुआत हुई थी तो सारे लोग जमकर खरीददारी कर रहे थे।
11 बजे के आसपास सबसे ज्यादा खरीददारी हुई है और उस वक़्त ट्रांसक्शन काफी ज्यादा थे और इस मे 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी भी दर्ज की गई थी। उसके बाद जैसे ही ये मैच शुरू हुआ वैसे ही खरीददारी में कमी आती चली गई और ट्रांसक्शन कम होते चले गए।
जब पाकिस्तान की बल्लेबाजी चल रही थी तो 7-7.5 प्रतिशत की कमी आई थी और यही चीज भारत की बल्लेबाजी के दौरान भी चली लेकिन जैसे ही मैच अंतिम समय में पहुँचा ये डाटा और नीचे गया। फिर जब कोहली ने मैच को खत्म किया उस वक़्त ट्रांसक्शन में पहले से लगभग 20 प्रतिशत तक की कमी आ गई थी।
