ऊर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बीच चल रहा विवाद अभी जल्द ही खत्म होने जा रहा है क्यूंकि अभी एक बातचीत में उर्वशी ने ऋषभ पंत को सॉरी बोला है जोकि किसी इवेंट के दौरान आया है। ये विवाद काफी दिनों से चल रहा था और फैंस में चर्चा का विषय भी बना हुआ था।
हम सब ने उर्वशी और ऋषभ के रिश्ते के चर्चे सुने है जिसके कारण पहले नही ये बात काफी वायरल हुई थी और एक बार ये भी खबर आई थी कि ऋषभ पंत ने उर्वशी को ब्लॉक भी कर दिया था जिसके बाद इस खबर में पूरे जगत में आग लगा दी थी। उर्वशी बॉलीवुड की एक जानी मानी अभिनेत्री है।
हालांकि उस बात को काफी समय हो गया था लेकिन बात पूरी तरीके से खत्म नही हुई थी और हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्वशी ने फिर इसी चीज को लेकर एक बार और बयान दे दिया था और बिना ऋषभ पंत का नाम लिए हुए उन्होंने मिस्टसर आरपी करके संबोधित किया था। उन्होने बोला था कि मिस्टर आरपी ने उन्हें बहुत सारे कॉल किए थे होटल के वेटिंग एरिया में इंतेज़ार किया था।
इसके बाद ऋषभ पंत ने भी इंस्टाग्राम पर उल्टे तरीके से रिप्लाई दिए थे और विवाद बढ़ गया था जहाँ कोई किसी का नाम लिए बिना ही अपनी टिप्पणी दिए जा रहा था। उन्होंने दीदी तक शब्दो का प्रयोग कर लिया था और सभी के अंदर ये जानने की इच्छा हो रही थी कि असल मे मामला क्या है क्यूंकि पंत ने ये भी कहा था कि किसी का नाम ऐसे ही लेना अच्छा मज़ाक है।
लेकिन इसी से जुड़ी अभी एक बड़ी अपडेट सामने आई है जिसमे अभी इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ बात करते हुए हुए जब पत्रकार ने उनसे कहा कि मैं उल्टा नही पूछुंगा और कहा कि आपका मिस्टर आरपी को क्या संदेश है उसपर उन्होंने सोचा कि कुछ नही है वैसा लेकिन अंत मे उन्होंने कहा कि मैं माफी मांगती हूँ और सॉरी कहा।
