भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पन्त और बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का नाम कई बार एक साथ सामने आया है। हर फैन के पास इस बारे में कुछ न कुछ कहने को था लेकिन पूरी बात किसी को भी अच्छी तरह से मालुम नहीं थी।
इस विषय पर बात करते हुए उर्वशी रौतेला ने कुछ खुलासे किए हैं जिसके बाद फैन्स में हड़कंप मचा हुआ है। उर्वशी रौतेला ने बताया कि वह एक दफा जब दिल्ली में थीं तो ऋषभ पन्त ने उनके होटल के लॉबी में घंटों तक उनका इंतजार किया था।
लेकिन वह वाराणसी से शूटिंग कर लौटी थीं और काफी ज्यादा थकी हुई थी इसलिए उन्हें झपकी आ गयी जिसकी वजह से वह ऋषभ पन्त से नहीं मिल सकीं। इसके बाद जब वह सो कर उठीं तो उनके फोन पर ऋषभ पन्त के लगभग 15-16 मिस्ड कॉल्स थे।
इसके बाद ये दोनों मुम्बई में मिले जहाँ पैपराजी ने उनकी मुलाकात को बहुत ही बढ़ा चढ़ा कर पेश किया जिसके बाद से ही इन दोनों के बीच के रिश्ते में खटास पड़नी शुरू हो गयी। आपको बता दें कि इस इंटरव्यू के दौरान उर्वशी रौतेला हालांकि ऋषभ पन्त का सीधे-सीधे नाम नहीं ले रहीं थी बस उन्हें “आर.पी” कह कर संबोधित कर रही थीं।
ऋषभ पन्त के बारे में उर्वशी रौतेला की इन बातों में कितनी ज्यादा सच्चाई है यह बात तो ये दोनों ही बता पाएंगे लेकिन यह बात हर कोई जानता है कि इन दोनों सितारों के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही थी जो बाद में जा कर पकनी बंद हो गयी।
