हाल ही मे हुई भारत और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज मे भले ही भरतीय टीम सीरीज को 2-1 से हार गयी हो, लेकिन विकेट-कीपर बैट्समैन ऋषभ पंत ने तीसरे टेस्ट मैच मे बोहोत ही अच्छा परफोर्म करते हुए शतक लगाया। इस शतक के साथ ही पंत साउथ अफ्रीका मे शतक लगाने वाले पहले ऐशियाई बल्लेबाज बन गए हे।
पन्त की इस इनिंग ने भारत को मैच मे एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुचाया था। पंत की ऐसी परफोर्मेनेस के बाद विराट कोहली के द्वारा कप्तानी छोडने पर बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने पंत को भारत की टेस्ट कप्तानी दिये जाने का सुझाव भी दिया।
इस दौरान उर्वशी रौतेला द्वारा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 45 मिलियन फोलोवेर्स पुरे होने की खुशी मे एक पोस्ट की गयी थी। इस पोस्ट के कमेंट सैक्शन मे ऋषभ पंत के एक फैन द्वारा उर्वशी को उनके शतकीय पारी के बारे मे पुछा गया।
फैन ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए उर्वशी से पुछा की “पंत का 100 देखा क्या ?” इस कमेंट का अभिनेत्री ने बहुत ही करारा जवाब देते हुए उस फैन को ही ट्रॉल कर दिया। अभिनेत्री उर्वशी ने लिखा की “आपका मतलब पैंट हे, मेने पैंट देखी है क्योंकि सब उसे पहनते है। और मेने पैंट के अंदर 100 रुपए भी देखे है।”
— Epic Cricket Comments (@CricketEpic) January 18, 2022
अपको बता दे की 2018 मे पंत और उर्वशी रौतेला के रिलेस्नशिप मे होने की अफवाह बोहोत घूम रही थी, लेकिन बाद मे पंत ने उर्वशी को व्हाट्स ऐप्प पर ब्लॉक कर दिया। पंत ने इसके बाद अपनी गर्लफ्रेंड इशा नेगी के साथ अपने रिलेशन्शिप के बारे मे सबको एक इन्स्टाग्राम पोस्ट द्वारा बताया।
