आईपीएल

वैभव अरोड़ा ने अपने डेब्यू मैच में ही किया सबको इंप्रेस, जानिए कैसे पहुँचे वो यहा तक

वैभव अरोड़ा

आईपीएल का 15वा सीजन 26 मार्च से ही शुरू हो गया हैं और इस बार इस लीग में 8 टीमो के जगह 10 टीमे हिस्सा के रही हैं जिस कारण ये लीग और भी रोमांचक हो गया हैं और इसी के कारण बहुत से युवा खिलाड़ियों को भी लगतार खेलने का मौका मिल रहा हैं। दो नई टीमो के आने के कारण काफी नए खिलाड़ियों को इस साल लगतार खेल रहे हैं क्योंकि टीमो के पास कोई और चारा नहीं हैं क्योंकि नीलामी मे इतने ही खिलाड़ी थे।

इस बार मिल रहे सभी युवाओ को मौके को सारे खिलाड़ी जम कर भुना रहे हैं और काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जहा वो इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ साथ खड़े हैं। इसी सीजन के 11वे मैच में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए एक और युवा चमका जिसका नाम वैभव अरोड़ा हैं। उन्होंने अपने 4 ओवर में मात्र 21 रन देकर चेन्नई के 2 बल्लेबाजो को आउट कर दिया।

मैच नंबर 11 में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना पंजाब किंग्स के साथ हुआ जिसमे चेन्नई ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और पंजाब ने तबरतोर शुरूवात करी मगर कुछ समय बाद उनकी लगातार विकेट गिरती चली गयी और वो मात्र 180 बना पाए जो उस समय कम लग रहा था।

चेन्नई ने जब चेज़ शुरू किया तब उनको शुरूवाती झटके लगे और पहले 6 ओवरो के बाद सीएसके ने 27 रनो पार 4 विकेट खो दिए थे और यही पर चेन्नई की कमर टूट गयी थी। पहले 6 ओवर में विकेट निकालने में वैभव अरोड़ा ने टीम की काफी मदद करी और 4 में से 2 विकेट निकाले भी। उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से सभी को इंप्रेस किया।

वैभव को इस बार नीलामी में पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ मे खरीदा था और अब ये चीज पंजाब के सही साबित हो रही हैं। वैभव ने 2019 में हिमाचल के लिए अपना डोमेस्टिक डेब्यू किया था और 2021 में उन्होंने सैयद मुस्ताक अली ट्राफी में अपना टी20डेब्यू करा था और डोमेस्टिक ओडीआई में उन्होंने 3 गेंदों में 3 विकेट लेकर धमाल मचा दिया था।

उन्होंने एक बातचीत ये भी बताया की वो उन पैसो से एक घर लेंगे और उन्होंने इस चीज को लेकर अपनी मम्मी को वादा कर दिया हैं। पिछले साल उन्हे कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके बेस प्राइस पर खरीदा था मगर उन्हे खेलने का मौका नही मिला मगर इस साल पंजाब किंग्स ने उन्हे खरीदा था और उन्हे खेलने का मौका भी मिल रहा हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top