कल इंडियन प्रीमियर लीग के एक और महत्वपूर्ण मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 21 रनो से मात देकर इस सीज़न में दूसरी बार हराया। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में बहुत से खिलाडियों का महत्त्वपूर्ण योगदान था।
दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉय, राणा जैसे खिलाड़ियों की आतिशी पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 201 रनो का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम के लिए विराट कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नही कर पाया और उनकी टीम यह मुकाबला 21 रनो से हार गई।
वही कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर्स ने भी इस मैच में तगड़ी गेंदबाजी करते हुए आरसीबी के बल्लेबाज़ों को अपने जाल में फंसाया। वरुण चक्रवर्ती ने 3 तो युवा सुयश शर्मा ने 2 विकेट लेकर जीत में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। वरुण की इस किफायती गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
वरुण चक्रवर्ती इस अवॉर्ड को पाकर भावुक नजर आए और उन्होंने यह अवार्ड अपनी पत्नी और नवजात पुत्र को समर्पित कर दिया। प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड पाने के दौरान उन्होंने बताया की वह अभी तक अपने पुत्र से नही मिल पाए है लेकिन वह यह अवार्ड उन्हे समर्पित करना चाहते है। जब उनसे पूछा गया की वह कब मिलने जा रहे तो उन्होंने बताया की वह आईपीएल के बाद ही अपने परिवार से मिल पाएंगे।
