भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर जो की वर्तमान में दुलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन के लिए खेलते हुए एक हैरान कर देने वाली घटना के दौरान बुरी तरह घायल हो गए। वेस्टर्न जोन के खिलाड़ी चिंतन गाजा ने गुस्से में वेंकटेश अय्यर के सिर में ज़ोर से गेंद दे मारी।
दरअसल वेस्टर्न जोन के खिलाड़ी चिंतन गाजा को वेंकटेश अय्यर ने इससे पहली गेंद पर एक छक्का जड़ा था। अपनी गेंद पर छक्का पड़ता देख तेज गेंदबाज चिंतन गाजा गुस्से में लाल पीले हो गए। इसी अगली गेंद पर ही वेंकटेश अय्यर ने बॉल को डिफेंड किया और बॉल सीधे चिंतन गाजा के हाथ में गई।
चिंतन गाजा ने अपना गुस्सा निकालते हुए यह गेंद वेंकटेश अय्यर को तरफ थ्रो की तरह जोर से फेंकी। वेंकटेश अय्यर संभल पाते उस से पहले ही यह गेंद उनके कान के पीछे की तरफ जोर से लग गई। यह गेंद काफी घातक भी साबित हो सकती थी। परिस्थिति की नाजुकता को देखते हुए मैदान पर एम्बुलेंस को बुलाना पड़ा।
इस घटना को देख मैदान पर एक बार के लिए सभी सहम गए। सभी में गेंदबाज के द्वारा किए गए इस कार्य की काफी आलोचना की। हालांकि अच्छी खबर यह है की वेंकटेश को एम्बुलेंस और स्ट्रेचर का सहारा नहीं लेना पड़ा। वह रिटायर्ड हर्ट हुए और जब उनकी टीम के 7 विकेट गिरे तो वह मैदान पर पुनः बल्लेबाजी करने भी उतरे।
हालांकि अगर यह चोट गहरी लगती तो जानलेवा भी साबित हो सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सभी को राहत की सांस मिली। ऐसे में देखने लायक होगा की इस सेमीफाइनल मुकाबले में कौनसी टीम बाजी मारती है।