भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया भर मे सबसे मजवूत और ताकतबर टीमो मे एक है जिनका सभी फॉर्मेट में कोई जवाब नही है। भारतीय टीम अब इतनी मजबूत हो गयी है कि विदेशो में जाकर भी टीमो को रौंदने का माद्दा रखती है। भारत के पास अब इंटरनेशनल क्रिकेट खलने बाले खिलाड़ियों की भी कमी नही है।
हाल ये है कि टीम इंडिया एक ही समय पर 2 जगह मैच खेल सकती है और दोनों ही स्क्वाड पूरे तरीके से अलग होंगे और कुछ समय पहले टीम ने ऐसा किया भी था जब एक टीम इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए गयी थी जिसका नेतृत्व विराट कोहली कर रहे थे वही दूसरी टीम शिखर धवन के नेतृत्व मे श्रीलंका के दौरे पर गयी थी।
ये सब चीजे भारत मे क्रिकेट के पप्रति जागरूकता और रुचि के करण हो पा रहा है जहाँ पर भारत के पास बेशुमार खिलाड़ी है और ये खिलाड़ी आईपीएल और घरेलू क्रिकेट से उभर कर आ रहे है और आईपीएल मे खेलने के बाद तो प्रेशर भी चला जता है क्यूंकि आइपीएल मे आप बड़े बड़े खिलाड़ियों के साथ खलते है और फैन्स और क्राउड का माहौल भी एकदम इंटरनेशनल मैच जैसा होता है।
इन्ही युवा और प्रतिवाशाली खिलाड़ियों मे से एक है वेंकटेश अय्यर जो पिछले साल आईपीएल के दूसरे हाफ में आए थे और अपनी प्रदर्शन से उन्होंने सबका दिल जीत लिया था। वो एक ऑल राउंडर जो माध्यम गति की गेंदबाज़ी करते है कर इसी कारण उन्होंने काफी सुर्खिया बटोरी क्यूंकि उन्हें हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट माना जा रहा थ और उनसे ही उनकी तुलना की जा रही थी। उसके बाद उन्होंने इंडिया के लिए भी डेब्यू करा और इस बार की आईपीएल मे भी ठीक ठाक प्रदर्शन था।
उन्होंने खुद अपनी और हार्दिक की तुलना पर कहा कि ये उनके लिए बहुत बड़ी बात होगी कि वो हार्दिक पांड्या के साथ खेलेंगे क्यूंकि वो एक सुपरस्टार है। उन्होंने कहा कि हार्दिक ने टीम इंडिया को काई बार मैच जिताये है और वो आगे भी जिताते रहेंगे और उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि हमारे बीच मे कोई कॉम्पीटिसन नही है और हार्दिक उनसे जाफी आगे है और काफी बड़े खिलाड़ी है।
