वेंकटेश अय्यर ने आज कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से खेलते हुए इतिहास रचा गई जहां उन्होंने आज केकेकर के तरफ से आईपीएल के इतिहास का दूसरा शतक जड़ा है। उनसे पहले नेत्र ब्रेंडन मैक्कलम ने ही आईपीऐल के पहले सीजन के पहले ही मुकाबले में शतक जड़ा था।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मुम्बई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2023 का 20वा मुकाबला खेलते हुए ये इतिहास रचा है। उन्होंने आज मुम्बई इंडियंस के गेंदबाज़ों की जमकर धुलाई की है जहाँ उन्होंने सभी गेंदबाज़ों को मैदान में चारो तरफ शॉट खेले है और उनकी पारी कमाल की थी।
उन्होंने आज अपना शतक मात्र 49 गेंदो में ही पूरा कर लिया था और 51 गेंदो में 104 रन बनाए है। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके औए 7 छक्के जड़े है। उनकी इस पारी की अभी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है और उन्होंने शानदार तरीक़े से पारी को फिनिश किया है और वो बेहतरीन टच में थे।
कोलकाता की टीम ने उनकी पारी के कारण अपने 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 185 रन बना दिये है। वेंकटेश अय्यर को छोड़ कसर कोई औए बल्लेबाज़ ज्यादा सेर तक क्रीज़ पर टिक नहीं पाया और इसी कारण अय्यर के शतक के बाद भी केकेआर की टीम 200 का आंकड़ा नही छू पाई। वही इस पारी के साथ अय्यर ने ऑरेंज कैप हासिल कर ली है।
