टाटा आईपीएल के इस सीज़न का 56वा मैच मुम्बई इंडियन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुम्बई में खेला जा रहा। जहां रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कोलकाता के सलामी बल्लेबाजों ने आज अच्छी साझेदारी की थी और ऐसा लग रहा था कि कोलकाता आज 200 का स्कोर खड़ा कर सकती है।
लेकिन कोलकाता का मध्य क्रम सलामी बल्लेबाजों के मेहनत का फायदा उठाने में असफल रही। आज की मैच में कोलकाता के विस्फोटक बल्लेबाज वेंकेटेश ऐय्यर ने बल्ले से जबरदस्त वापसी की। उन्होंने मात्र 24 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। छठे ओवर में जब मुम्बई के गेंदबाज कुमार कार्तिकेय गेंदबाजी कर रहे थे।
तब वेंकेटेश ऐय्यर ने उनकी तीसरी गेंद को छक्के में तब्दील किया। जिसके बाद मुंबई के विकेट कीपर ईशान किशन ने वेंकेटेश के पास जाकर उनसे कुछ कहा जिसके ठीक बाद अगली गेंद पर ऐय्यर अपना विकेट गवा बैठे। उनका कैच डेनिएल सैम्स ने लिया।
ishan Kishan whispered something and Venky out pic.twitter.com/fCiuBtvmal
— Vaishnavi Sawant (@VaishnaviS45) May 9, 2022
बहुत ही अच्छी शुरुआत करने के बाद अंत के ओवरों में कोलकाता की टीम संघर्ष करती हुई नजर आई। वहीं मुम्बई के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में पहली बार किसी मैच में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। मुम्बई को जीत के लिए आज कोलकाता द्वारा दिए गए 165 रनों के लक्ष्य को पाना होगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आज का मुकाबला जीतना बहुत ही जरुरी है लेकिन मुम्बई की टीम आज अपने दो अंक गंवाने के मूड में बिल्कुल भी नहीं लग रही है। कोलकाता की टीम अभी अंकतालिका में 9वें स्थान पर है तो वहीं मुम्बई इंडियन्स सबसे निचले स्थान पर बनी हुई है।
