कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन का पहला मुकाबला पिछली बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 26 मार्च को खेलेगी। कोलकाता ने सीजन की शुरूवात से पहले आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर को रिटेन करा था।
चेन्नई ने पिछले साल कोलकाता को 27 रनो से हरा कर चौथी बार चैंपियनशिप जीती थी और कोलकाता इस साल के पहले मुकाबले में चेन्नई को हरा कर पिछले का बदला लेना चाहेंगे। कोलकाता इस साल चाहेगी की पिछले साल जो वो एक कदम पीछे रह गए थे वो इस साल पार कर ले।
कोलकाता का पिछले साल पहला हाफ बहुत खराब गया था मगर जब आईपीएल यूएई पहुँचा तो कोलकाता ने ग़ज़ब का खेल दिखाया और इसका मुख्य कारण इनके दोनो ओपनर थे।
टीम ने वेंकटेश अय्यर को दूसरे सीजन में मौका दिया और उन्होंने उस मौके को दोनो हाथो से लपक लिया और लगातार अच्छा प्रदर्शन करके दिया। उन्होंने अच्छी गेंदबाज़ी भी करी और साथ में ही विकेट भी निकाले जिससे सेलेक्टरस उनके तरफ आकर्षित हो गए।
वेंकटेश अय्यर अब टीम इंडिया के टी 20 टीम का अहम हिस्सा हैं और अभी वो सारे मैच खेल रहे हैं और एक ऑल राउंडर की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने नीचे बैटिंग करते हुए भी काफी अच्छी बल्लेबाजी करी हैं और तेज पारीया खेल कर टीम को अच्छा फिनिशिंग दिया हैं।
वेंकटेश अय्यर से पहले हार्दिक पांड्या इस टीम का हिस्सा होते थे और अय्यर अभी पांड्या की ही रिप्लेसमेंट हैं जो तक तबरतोर बल्लेबाज और मध्यम गति से गेंदबाज़ी करने बल खिलाड़ी थे। पांड्या लंबे समय से चोटिल हैं सर इसी कारण यो टीम इंडिया से काफी समय से बाहर हैं। वो आईपीएल में ही बापसी कर रहे है और गुजरात की टीम का नेतृत्व करेंगे।
अय्यर ये चाहेंगे की यो अपनी पिछले साल की प्रदर्शन को बरकरार रखे और इस साल भी अच्छा खेले। अय्यर की तुलना हमेशा पांड्या सी की जाती हैं इसपर अय्यर ने कहा की उन्होंने हमेशा से पांड्या को देखते आ रहे हैं आऔर पांड्या की उनके नज़र में काफी इज्जत हैं और उन्होंने देश के लिए काफी कुछ किया हैं।
उन्होंने आगे कहा की की तुलना कम काफी स्वभाविक हैं और वो उसपर ध्यान नहीं देते हैं और न ही मानते हैं। उन्होंने आगे कहा की वो किसी बैटिंग नंबर पर खेलने के लिए तैयार हैं। वो कही पर भी खेल कर टीम के लिए प्रदर्शन करना चाहते हैं और यहा काफी ज्यादा चुनौतिया हैं तो आपको सब चीजो के लिए तैयार रहना होगा।