भारतीय महिला क्रिकेट के अंदर अब एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। यह अध्याय है महिला आईपीएल का। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई इस वर्ष महिला आईपीएल का आयोजन कराने जा रहीं है जिसकी तैयारियां अब अंतिम चरण में है।
आज महिला आईपीएल के आयोजन के लिए मीडिया राइट्स की बोलियां लगी जिसमे वायकॉम 18 ने 951 करोड़ रुपए की बोली लगाते हुए मीडिया अधिकार अपने नाम किया। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
महिला आईपीएल का आयोजन एक बड़े स्तर पर होने जा रहा है। इसके लिए बीसीसीआई ने इस बार 5 टीमों को खिलाने की योजना बनाई है। इन 5 टीमों की घोषणा बीसीसीआई 25 जनवरी तक करने की योजना बना रहीं है। बीसीसीआई महिला आईपीएल को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है और इससे यह भी प्रतीत होता है की फैंस को भी इसमें काफी आनंद आएगा।
वही अगर बात करे तो बीसीसीआई को महिला आईपीएल के प्रत्येक मैच के लिए 7.09 करोड़ रुपए मिलेंगे। यह राशि पाकिस्तान सुपर लीग में प्रत्येक मैच के लिए मिलने वाली राशि से लगभग 3 गुना अधिक है। पाकिस्तान सुपर लीग के मीडिया राइट्स प्रत्येक मैच के लिए 2.44 करोड़ है।
