राजस्थान रॉयल्स एक ऐसी टीम जिसने पहले आईपीएल मेगा ऑक्शन में एक मजबूत टीम का निर्माण किया और इस मजबूत टीम की मदद से राजस्थान की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 14 वर्षो के बाद आईपीएल फाइनल में पहुंची लेकिन फाइनल में टीम अच्छा प्रदर्शन नही कर पाई और टीम को गुजरात टाइटंस से 7 विकेट से मात खानी पड़ी।
राजस्थान रॉयल्स की मजबूत टीम में एक कमजोर कड़ी नजर आ रही थी और वह थे रियान पराग। रियान पराग सिर्फ कुछ मुकाबले में ही अच्छा प्रदर्शन कर पाए और अन्य मुकाबलों में प्रदर्शन नही करने के बावजूद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हे अपनी स्क्वॉड में रखा जिस कारण फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट ने इस विषय पर सवाल भी खड़े किए।
फाइनल मुकाबले में भी रियान पराग 15 गेंदों में सिर्फ 15 रन ही बनाए। इसके बाद भी उन्हें फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हे ट्रॉल किया। इसी क्रम में मशहूर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विक्रांत गुप्ता ने रियान पराग को राजस्थान रॉयल्स द्वारा खराब प्रदर्शन के बावजूद भी टीम में लागतार मौका देने पर एक बड़ा बयान दिया।
विक्रांत गुप्ता ने अपने न्यूज शो के दौरान कहा की “राजस्थान रॉयल्स का इस वर्ष के आईपीएल में एक फॉर्मूला था की पांच गेंदबाज चुन लो, पांच बल्लेबाज चुन लो और एक रियान पराग चुन लो”। विक्रांत गुप्ता के इस विवादित बयान से बहुत से लोग नाराज हुए और उन्हें ही ट्रॉल करने लग गए।
फैंस ने कहा की रियान अभी सिर्फ 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी है और भविष्य में वह और अच्छा प्रदर्शन कर सकते है। विक्रांत गुप्ता ने एक बार पहले दिनेश कार्तिक पर भी विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने दिनेश कार्तिक को एक फिनिश्ड खिलाड़ी बताया जिसके बाद भी उनकी काफी आलोचना हुई थी।
