आज भारतीय क्रिकेट टीम ने ओडीआई विश्वकप के एक और बड़े अहम मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम को एकतरफा मात देकर सभी को अपनी ताकत का नजारा फिर दिखा दिया। भारतीय टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर साउथ अफ्रीका को 243 रनो की बड़ी मात दी।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली के शतक और अय्यर जडेजा की अहम पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका को 327 रनो का लक्ष्य दिया। इसके बाद जडेजा के 5 विकेट की सहायता से बड़ी आसानी से 83 रनो पर पूरी टीम को ऑल आउट कर दिया। यह मैच विराट कोहली के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण था।
कोहली ने ना सिर्फ अपने जन्मदिन के अवसर पर इस मुकाबले में शतक जड़ा बल्कि सचिन तेंदुलकर के 49 ओडीआई शतको की बराबरी भी कर ली। वही अपने महा रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद सचिन ने कोहली को एक खास संदेश दिया। उन्होंने कोहली को अपने ट्वीट के जरिए एक अहम बात बताई।
सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा की “विराट तुम बहुत अच्छा खेलें। मुझे इस वर्ष 49 से 50 तक पहुंचने में 365 दिनों का समय लगा। लेकिन मैं आशा करता हूं की तुम अगले कुछ दिनों में ही मेरे रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम कर लो। बहुत बहुत बधाई।”
वही विराट कोहली ने भी मैच के बाद उनकी तुलना सचिन से करने और उनके रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर कहा की “अपने हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी करना मेरे लिए कुछ खास और बड़ी बात है। है। वह बल्लेबाजी में मुझसे परफेक्ट हैं। यह मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है मैंने उन्हें कितने दिनों तक टीवी पर देखा है। उनसे वह सराहना पाना ही मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”
