अर्शदीप सिंह, भारतीय क्रिकेट टीम का यह युवा हुनरमंद गेंदबाज कल बहुत से फैंस के लिए विलेन बन गया जब उन्होंने एशिया कप में सुपर 4 के मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैच के एक महत्वपूर्ण मौके पर कैच छोड़ दिया। इस कैच ड्रॉप के कारण भारत इस मुकाबले में वापसी नहीं कर पाई और भारत को हार का मुंह देखना पड़ा।
इस कैच के अलावा उन्होंने बाकी भारतीय गेंदबाजों की तुलना में काफी किफायती गेंदबाजी की। अंतिम ओवर में प्रेसर के बावजूद उन्होंने कड़ी टक्कर दी और टीम को मैच जीतने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन भारत पाकिस्तान के मैच का खिलाड़ियों पर इतना दबाव होता ही है की खिलाड़ियों से काफी गलतियां होती है।
मैच के बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अर्शदीप सिंह की इस गलती पर उन्हें बैक किया और खुदका उदाहरण देते हुए यह समझाया की दबाव में ऐसा होता रहता है । उन्होंने कहा की “गलतियां तो किसी से भी हो सकती है। यह एक बड़ा मुकाबला था और स्थिति बहुत नाजुक थी।”
विराट कोहली ने आगे खुदका उदाहरण देते हुए कहा की “मुझे आज भी याद है की जब मैं पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था, पाकिस्तान के खिलाफ हमारा पहला मुकाबला था और मैंने शाहिद अफरीदी के खिलाफ बहुत खराब शॉट खेला था और आउट हुआ था। मैं रात भर नही सो पाया और सुबह पांच बजे तक छत को गुरता रहा। मुझे लगा कि अब मुझे कभी मौका नहीं मिलेगा और मेरा करियर खत्म हो गया है।”
इसके बाद कोहली ने बताया की खेल में ऐसी चीजे होती रहती है और टीम इससे सीखकर आगे के मुकाबलों में और बेहतर प्रदर्शन करेगी।
Senior pro Virat Kohli backs youngster Arshdeep Singh, who had a volatile day at the field today#AsiaCup2022 #INDvsPAK #ViratKohli #ArshdeepSingh pic.twitter.com/FYPl5N4PMx
— OneCricket (@OneCricketApp) September 4, 2022
