आज भारत और बांग्लादेश के बीच ओडीआई सीरीज का दूसरा मुक़ाबला खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में मिली एक रोमांचक हार के बाद भारतीय टीम को इस सीरीज को बचाने के लिए आज का मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। वही इस मुकाबले में फैंस को बहुत से खिलाडिय़ों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
वही सबसे अधिक अगर किसी खिलाड़ी से फैंस को उम्मीद है तो वह है विराट कोहली। विराट कोहली टी 20 में तो पिछली कुछ पारियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे है लेकिन ओडीआई में उन्होंने अपनी पिछली पांच पारियों में 20 रन तक भी नही पहुंच पाए है।
ऐसे में आज सभी को विराट से एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। वही अगर आज विराट कोहली एक अच्छी पारी खेल पाते है तो वह 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। अगर विराट कोहली आज 21 रन बना देते है तो वह बांग्लादेश में 1000 रन पूरे कर लेंगे। कोहली के नाम बांग्लादेश में खेलते हुए कुल 979 रन है।
वही एक और बड़ा रिकॉर्ड जो वह तोड़ सकते है वह है रिकी पोंटिंग के 72 अंतराष्ट्रीय शतको का रिकॉर्ड। विराट कोहली के नाम इस समय 71 शतक है। अगर वह आज शतक लगाने में सफल होते है तो वह रिकी पोंटिंग के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सफलता हासिल कर लेंगे। ऐसे में फैंस को उनसे बहुत उम्मीद है।
