क्रिकेट खबर

विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने हार्दिक पांड्या को उनके वर्ल्डकप वाले बयान के लिये लताड़ा; कहीं ये बात

विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने हार्दिक पांड्या को उनके वर्ल्डकप वाले बयान के लिये लताड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के पुर्व कप्तान विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने हाल ही मे भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के वर्ल्डकप 2021 मे भारत के खराब प्रदर्शन के बाद दिये गये उनके विवादित बयान पर उनको लताड़ा।

दरअसल हार्दिक पांड्या ने टी-20 वर्ल्डकप 2021 मे भारत के खराब परफोर्मेंस के बाद हाल ही मे एक इंटरव्यू “बैकस्टेज विथ बोरिया” मे इसके बारे में चर्चा करते हुए कहा था की वर्ल्ड कप मे खराब प्रदर्शन का कारण मुझे माना जा रहा था।

हार्दिक पांड्या ने कहा था की “वर्ल्डकप में भारत की खराब स्थित्ती का कारण मुझे माना जा रहा था। मुझे टीम मे एक बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया था। मैने भारत के पहले मैच मे गेंदबाजी करना चाहा लेकिन मुझे अवसर नही मिला। दुसरे मैच मे जिस समय मुझे गेंदबाजी करने की आवश्यकता नही थी वहाँ मेने गेंदबाजी की।”

इस बयान के बाद यह क्रिकेट जगत मे एक चर्चा का विषय बन चुका था। विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की “हार्दिक पांड्या द्वारा ऐसा बयान देना उन्हे शोभा नही देता। उन्होने बचकानी बात कही है।”

एक यूट्यूब चैनल पर इसके बारे मे बात करते हुए राजकुमार शर्मा ने कहा की “सिलेक्शन कमेटी और टीम मेनेजमेन्ट टी-20 विश्व कप 2021 मे हार्दिक पांड्या के पक्ष मे थे। पांड्या के फिटनेस मे समस्या होने के बावजूद भीं उन्हे वर्ल्ड कप मे खेलने का अवसर प्रदान किया गया। उनको तो टीम मेनेजमेन्ट का शुक्रगुजार होना चाहिये फिर भी उनके द्वारा ऐसी बात कहना शोभा नही देता।”

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top