क्रिकेट खबर

देखीये विराट कोहली और उनकी पुत्री का तीसरे टेस्ट मैच के दौरान सुन्दर दृश्य; सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा वीडियो

Virat Kohli daughter Vamika India vs South Africa 3rd Test 2021-2022

केपटाउन मे चल रहे भारत व दक्षिण अफ़्रीका की टेस्ट सीरीज के तीसरे व निर्णायक मैंच के तीसरे दिन लंच के समय पवेलियन की तरफ जाते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है।

दरअसल पवेलियन की तरफ जाते समय विराट कोहली ने स्टैंडस मे बैठी उनकी पुत्री वमिका की तरफ बहुत ही सुन्दर तरीके से उसको हाई का इशारा किया। इसके बाद कोहली ने अलग तरह के मजाकिया ऐक्शन करते हुए वमिका को हसाने की कोशिश करते हुए नज़र आये।

विराट कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और पुत्री भी दक्षिण अफ्रीका गए है। कोहली फैंस वमिका और कोहली का ये सुन्दर वीडियो देख कर बहुत ही खुश हो रहे है।

11 जनवरी को कोहली की पुत्री का जन्म दिन था । विराट कोहली इस टेस्ट मैच मे बहुत हिं अच्छा परफोर्मेंस किया है। वह अपनी 71वा शतक लगाने मे असमर्थ रहे जिसका उनके फैन्स पीछले 2 वर्षो से इन्तजार कर रहे है। विराट कोहली ने भारत के लिये प्रथम पारी मे मह्त्वपुर्ण 79 रनो की पारी खेली।

दूसरी पारी मे कमजोर स्थिति मे दिख रही भारतीय टीम को एक मजबुत स्थिति मे ले गए। उन्होने ऋषभ पन्त के साथ मिलकर एक अच्छी साजेदारी बनाई। विराट कोहली ने 143 गेंदों का सामना करते हुए 29 रन बनाये। इस मैच मे ऋषभ पंत ने अपने करियर का चौथा शतक लगया। पंत की इस नाबाद शतकीय पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच मे 213 रनो का लक्ष्य रखा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top