आज इंडियन प्रीमियर लीग के एक और रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम को मोहाली में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 24 रनो से मात दी। इस जीत की खास बात यह है की यह जीत विराट कोहली की कप्तानी में आई।
विराट कोहली आज फाफ डू प्लेसिस के स्थान पर आरसीबी के कप्तान थे और उन्होंने शानदार कप्तानी का नजारा दिखाया जिसके लिए वह जाने जाते थे। विराट कोहली ने पहले फाफ डू प्लेसिस के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और टीम को एक मजबूत शुरूआत दिलाई।
विराट कोहली ने आज के मुकाबले में 47 गेंदों में 59 रन बनाए। इसके साथ ही कोहली ने बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग में भी काफी अच्छा योगदान दिया। उन्होंने आज पहले तो 2 रिव्यू वाइड गेंद के लिए जो की सफल हुए। उसके बाद उन्होंने एलबीडब्ल्यू के लिए 2 कठिन रिव्यू लिए।
कोहली द्वारा सिराज की गेंद पर लिया गया रिव्यू अंतिम क्षणों में आया था लेकिन जब वह रिव्यू सफल हुआ तो कोहली अलग ही जोश में दिखे। ऐसे में कोहली ने बता दिया की वह क्यों एक शानदार कप्तान के रूप में जाने जाते थे। ऐसे में देखने लायक होगा की आगे आने वाले मुकाबलों में कोहली का प्रदर्शन कैसा रहेगा।
Now haters will understand how pitch slows down as the game progresses.
— 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢𝐧𝐚𝐭!𝟎𝐧_👑🚩 (@bholination) April 20, 2023
Kohli Review System. pic.twitter.com/yvdYs8xPas
