कल इंडियन प्रीमियर लीग में एक बड़ा ही गरम माहौल वाला मुकाबला देखने को मिला जिससे सभी हैरान हो गए। दरअसल कल के मुकाबले में विराट कोहली मैदान पर बड़े आक्रामक रूप में थे और हर विकेट का जमकर जश्न मना रहे थे। इस दौरान उनकी नवीन उल हक और अमित मिश्रा से थोड़ी अनबन हो गई। यह विवाद काफी देर तक चला।
इसके बाद जब आरसीबी की टीम 18 रनो से मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो विराट कोहली और गौतम गंभीर आपस में भिड़ जाते है। दोनो के बीच काफी देर तक बहस चलती है और माहौल गरमा जाता है। ऐसे में बीच बचाव में सभी लोग आते है और मामले को शांत कराते है।
अब बीसीसीआई ने इसपर बड़ा एक्शन लेते हुए विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक पर जुर्माना लगाया है। बीसीसीआई ने विराट कोहली को पूरी मैच फीस 1.07 करोड़, गौतम गंभीर की मैच फीस 25 लाख और नवीन उल हक की 50 प्रतिशत मैच फीस 1.79 लाख का जुर्माना लगाया है।
अगर बीसीसीआई और सख्त रवैया अपनाए तो कुछ मुकाबलों के लिए इन तीनों को बैन भी कर सकती है। ऐसे में देखने लायक होगा की अब इसपर बीसीसीआई कुछ और फैसला लेती है या नहीं। लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा चल रही है। बहुत से लोग इसमें कोहली तो बहुत से गंभीर की गलती बता रहे है।
