भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली जिन्होंने जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका से सीरीज हारने के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी और उस से पहले वह टी–20 और वनडे की कप्तानी भी छोड़ चुके थे। विराट कोहली आज श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के प्रथम टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर का 100वा टेस्ट मैच खेल रहे थे ।
मोहाली में हो रहे इस टेस्ट मैच में विराट को खेलते हुए देखने के लिए फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित थे। इसी मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी करते हुए अपने टेस्ट करियर की कप्तानी की शुरुआत की। इस मैच में फैंस विराट कोहली की 71वे टेस्ट शतक का भी इंतजार कर रहे थे। विराट ने अपनी लास्ट सेंचुरी नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाई थी और उसके बाद उन्हें शतक लगाने में सफलता नहीं मिली।
आज के मैच के दौरान भी विराट ने अच्छी पारी खेली किंतु वह आज अर्धशतक से चूक गए। विराट ने आज 76 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाकर आउट हो गए। विराट ने इस पारी के दौरान 5 चौके लगाए जिसमे 4 बेहतरीन कवर ड्राइव शामिल थी। लेकिन विराट अपनी इस पारी को लंबा नहीं खेल पाए। आज के मैच के दौरान विराट का रुख थोड़ा आक्रामक भी दिखा जिससे फैंस को पुराने विंटेज कोहली की याद आई।
मैच के दौरान विराट कोहली ने श्रीलंकाई गेंदबाज सुरंगा लकमल को खेलते वक्त एक अलग तरीके से डरावनी आंखो से घूरते हुए नजर आए जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गया। अब फैंस दूसरी पारी में कोहली की सेंचुरी का इंतजार कर रहे है।
That stare from virat kohli 🥵🥵#ViratKohli #100thTestForKingKohli pic.twitter.com/rDX2FLtis6
— straight drive from kohli 🥵 (@channkitthan) March 4, 2022
अगर पहले दिन के खेल की बात करे तो कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और लगभग सभी बल्लेबाजों ने भारत के लिए पहले दिन अच्छा खेला।पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने ऑपनिंग की जिसमे रोहित ने 29 और मयंक ने 33 रनो की पारी खेली। आगे बात करे तो हनुमा विहारी ने 58 कोहली ने 45 और श्रेयस अय्यर ने 27 रनो की पारी खेली। विकेट कीपर ऋषभ पंत का लख ने उनका साथ नहीं दिया और वह अपने शतक से चूक गए। उन्होंने 97 गेंदों पर 96 रनो की पारी खेली।
