10 नवंबर को एडिलेड में भारतीय टीम इंग्लैंड की टीम के साथ टी20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाईनल में टकराने जा रही है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी नेट्स पर खूब पसीना बहा रहे हैं ताकि कल वे अपनी टीम के लिए अपना बेस्ट दे पाएं।
इसी प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय टीम का एक दिग्गज बल्लेबाज चोटिल हो गया। वह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली हैं जो इस टी20 विश्वकप में गजब के फॉर्म में चल रहे हैं और अब तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
नेट्स में बल्लेबाजी करने के दौरान हर्षल पटेल की एक गेंद सीधे जाकर विराट कोहली के ग्रोइन एरिया में लगी। दोनों टांगों के बीच का यह क्षेत्र काफी ज्यादा नाजुक होता है और यहाँ गेंद लगने से बल्लेबाज को बहुत ज्यादा पीड़ा होती है।
विराट चोट लगने के बाद दर्द में थे और घुटनों पर बैठ गए। कुछ क्षण उसी मुद्रा में बिताने के बाद कोहली हालांकि फिर से उठ खड़े हुए और एक और गेंद खेलने के बाद वह सेशन ख़त्म कर चले गए। फ़िलहाल ख़बरों के मुताबिक कोहली पहले से बेहतर हैं।
अब देखना होगा कि कल तक वे इस चोट से पूरी तरह उबर पाते हैं या नहीं। विराट कोहली जैसे बल्लेबाज का सही सलामत होना भारतीय टीम के लिए अभी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। कल टीम इंडिया को कोहली के काबिलियत की सबसे ज्यादा जरुरत पड़ने वाली है।
