भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले बड़े टेस्ट मैच से पहले हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स के जरिए एक बड़ी खबर आ रही है। बीसीसीआई ने एक बड़ी बात का खुलासा नही होने दिया की भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मालदीव से वेकेशन से लौटने के बाद कोविड से संक्रमित हो गए थे।
हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स से यह खुलासा हुआ की मालदीव से लौटने के बाद विराट कोहली कॉविड पॉजिटिव पाए गए। इस खबर ने बहुत सवाल खड़े कर दिए है की विराट पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए है या नही या फिर वह टेस्ट में भारत के लिए खेल पाएंगे या नही?
जिन सूत्रों के हवाले यह खबर प्राप्त हुई उसने बताया की “हां विराट कोहली मालदीव से लौटने के बाद कोविड पॉजिटिव थे लेकिन वह अब पूरी तरह रिकवर हो चुके है। इसको देखते हुए कोच राहुल द्रविड ने भी खिलाडियों पर ज्यादा दबाव नहीं डाला हैं क्योंकि टीम में अन्य खिलाड़ी भी कोरोना से संक्रमित हो सकते है।”
इससे पहले हाल ही में रविचंद्रन अश्विन भी कोविड से संक्रमित हो गए है और वह अभी टीम का हिस्सा नहीं बन पाए है। भारत 1 जुलाई को टेस्ट मैच खेलेगी तब तक उनके स्वस्थ होने की पूर्ण संभावना है। भारत इस सीरीज में 2–1 से लीड में है और इस सीरीज को जीतने के इरादे से उतरेगी।