भारत और पाकिस्तान जब भी यह दोनो टीम क्रिकेट के मैदान पर होती हैं तो इन दोनो टीमों के फैंस के अलावा पूरा क्रिकेट जगत इस मैच को देखने के लिए रुक जाता है। पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की टीम भी बेहरतीन क्रिकेट का प्रदर्शन करती हुई आ रही है और उनके खिलाड़ी अपनी फॉर्म में है।
बल्लेबाजी में बाबर आज़म, इमाम उल हक जैसे बल्लेबाज जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे तो वही दूसरी और गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करते हुए विश्व क्रिकेट में अपनी बेहतरीन पहचान बना रहे है।
पाकिस्तान की टीम ने पिछले वर्ष टी 20 विश्वकप में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और वह सेमीफाइनल तक भी पहुंची थी। उन्होंने भारत को भी एक बड़ी हार का मुंह दिखाया था। इस मैच में शाहीन अफरीदी ने बेहतरीन गेंदबाजी की थीं और भारत के बड़े विकेट झटके थे।
वहीं दूसरी और वर्तमान में बाबर आज़म अपनी बेहतरीन फॉर्म में हैं और क्रिकेट जगत में बड़े कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। वही दूसरी और बहुत से लोग बाबर आज़म की तुलना विराट कोहली से भी कर रहे हैं लेकिन सही नजरिए से बाबर अभी विराट कोहली के बहुत से रिकॉर्डस में बहुत पीछे।
जब पाकिस्तान के ही प्रमुख गेंदबाज शाहीन अफरीदी से पूछा गया कि उनको अगर विराट कोहली और बाबर आज़म में से किसी एक खिलाड़ी को चुनना होगा तो वह किसे चुनेंगे? दोनो ही बेहतरीन खिलाड़ी है और यह काफी बड़ा सवाल था। इस सवाल का शाहीन अफरीदी ने उतना ही रोचक जवाब दिया।
शाहीन अफरीदी ने इस सवाल के जवाब में कहा की “वह दोनो खिलाड़ियों को चुनना पसंद करेंगे।” शाहीन अफरीदी ने बताया कि उन्हें दोनो ही खिलाड़ी बहुत पसंद है। ऐसे में इन दोनो टीमों की अगली मुलाकात में विराट कोहली और शाहीन अफरीदी को एक दूसरे के सामने खेलते हुए देखना रोचक होगा।
