पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली जिन्होने अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलूरू की कप्तानी भी छोड दी ने हाल ही मे रिलीज आरसीबी पॉडकास्ट मे यह पुछे जाने पर की वह आरसीबी के किस खिलाडी को भारतीय टीम के लिये खेलते हुए देखना चाहते है तो उन्होने साउथ अफ्रीका के पूर्व विकेट-कीपर बल्लेबाज और मिस्टर 360 कहे जाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाम लिया।
एबी डिविलियर्स इस बार का आईपीएल सीजन नही खेल रहे है। उनहोंने विराट कोहली के साथ मिलकर आरसीबी के लिये खेलते हुए बहुत रिकॉर्ड बनाये थे और इन दोनो खिलाडियों की जोडी मैदान पर बहुत ही बेहतरीन होती थी। विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स के भारत मे साउथ अफ्रीका के लिये खेलते हुए एक पुराने मैच को याद करते हुए कहा की “यह मेरे लिये बहुत ही आसान निर्णय होगा क्योकी एबी डिविलियर्स एक ऐसे खिलाडी है जिनको भारतीय फैन्स भारत के खिलाफ खेलते हुए भी समर्थन करेंगे।”
कोहली ने आगे 2015 के वानखेड़े के उस मैच को याद करते हुए कहा की “50 हज़ार लोग एक साथ मिलकर स्टेडीयम मे “एबीडी, एबीडी” चिल्ला कर समर्थन कर रहे थे। यह बहुत ही मुश्किल से होता है और यह बहुत-बहुत ही खाश था। ऐसा दुनिया मे किसी के साथ और कही भी नही होता है। ऐसा नही था की साउथ अफ्रीका के फैन्स भारत आ गये हो वह भारतीय फैन्स ही थे। हम हैरान थे और हमे समझ नही आ रहा था यह क्या हो रहा है। लेकिन वहा कौन था वन ऐण्ड ओनली “एबी”।
इस मैच मे एबी डिविलियर्स ने भारत के खिलाफ खेलते हुए 61 गेंदो मे जबरदस्त 119 रनो की पारी खेली और साउथ अफ्रीका ने इस मैच मे भारत को 214 रनो से हराया था।
