क्रिकेट खबर

महेंद्र सिंह धोनी की किस सलाह को आज भी मानते है विराट कोहली; ऋषभ पंत को भी इस सलाह को मानने को कहा

Virat Kohli suggest MS Dhoni's advice to Rishabh Pant India vs South Africa 2022

भारतीय टीम अभी साउथ अफ्रीका कें दौरे पर गयी हुई है। जहा चल रही टेस्ट सीरीज का प्रथम मुकाबला भारत ने जीता जबकी दुसरे मुक़ाबले मे मेजबान टीम ने भारत को हरा दिया।

इस सीरीज का अन्तिम व निर्णायक मैच 11 दिसंबर से खेला जायेगा, और मैच से पहले टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने मीडिया से बात की और मीडिया के सवालो का जवाब दिया।

इस दौरान ऋषभ पंत पर सवाल पुछा गया। ऋषभ पंत ने दुसरे टेस्ट मैच मे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच मे कुछ गलतिया की थी। जोहान्सबर्ग में खेले गए इस मैच मे ऋषभ पंत ने जब भारत मैच मे नाजुक स्थिति मे था उस समय गलत शॉट लगा कर अपना विकेट गंवा दिया, इसके बाद उन्हे इसके लिये फैन्स और क्रिकेट एक्सपर्टस की आलोचना मिली। विराट कोहली ने मीडिया को बताया की वह मैच के बाद पंत के पास गए और उनसे बात की ।

विराट कोहली ने कहा कि “धोनी ने मुझको अच्छे व लम्बे क्रिकेट करियर के लिये सलाह दि थी। उन्होने मुझको बताया की अगर आप अपने करियर को अच्छा बनाना चाहते हो तो गलतिया करने से बचो। अपनी 2 गलतियो मे कम से कम 7 से 8 महिनो का अन्तर रखे।” विराट कोहली ने आगे बताया की उन्होने यही सलाह ऋषभ पंत को दि।

विराट कोहली ने ये सलाह ऋषभ पंत को दि और उन्हे अपनी गल्तियों से सीखने को कहा। 3 मैचों के यह टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबर हैं, और 11 दिसंबर से इसका लास्ट मैच खेला जायेगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top