ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने अहम वक्त मे अच्छी बल्लेबाज़ी की है जहां उन्होंने आज काफी समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक जड़ा है। उनकी इस पारी की अभी सभी लोग काफी ज्यादा तारीफ कर रहे है।
आज के मुक़ाबले में विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया जहां उन्होंने इस पारी के साथ अपनी वापसी की उदघोषणा की है। उन्होंने आज 14 महीनो के अंतराल के बाद ये अर्धशतक बनाया है। उन्होंने इस अर्धशतक के साथ काफी सारे रिकॉर्ड अपने नाम किये है।
उन्होंने आज के मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल मुक़ाबले में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा रन बना दिये है। उन्होंने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ कर इस मुकाम को हासिल किया है जहां इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4722 रन है।
इसी के साथ उनके नाम एक और रिकॉर्ड हो गया है जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा बार 50 के स्कोर को पार करने के लिस्ट में वो तीसरे स्थान पर आ गए है। उनके नाम अब 39 बार 50 से ज्यादा स्कोर है। उन्होंने ब्रायन लारा को ही पीछे छोड़ कर इस मुकाम को हासिल किया है। उनसे आगे अभी विवन रिचर्ड और सचिन है जिनका पास क्रमश 39 और 51 बार 50 से अधिक स्कोर है।