हाल ही में भारत और दक्षिण अफ़्रीका की टेस्ट सीरीज मे 2-1 से भारत की हार के बाद भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोडने का एक बडा फैसला लिया है। विराट कोहली ने कुछ समय पहले ही अपनी टी-20 और एक दिवसीय कप्तानी छोडने का बडा निर्णय लिया था।
33 वर्षीय कोहली ने भारत की 7 वर्षो तक टेस्ट कप्तानी संभाली और भारत को टेस्ट रैंकिंग मे 7वे पायदान से टॉप पर पहुचाया। विराट की कप्तानी मे ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुची।
विराट कोहली ने 68 टेस्ट मैचो मे भारत की कप्तानी की जिसमे 40 मे उन्होने भारत को जीत दिलायी और 11 मैच ड्रा हुऐ। इस प्रकार विराट भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तानो मे से एक हुए।
25 फरवरी को भारत श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का प्रथम मैच बेंगलूरू मे खेलेगी जो की विराट कोहली का 100 वा टेस्ट मैच होगा। कुछ रिपोर्टस के अनुसार बीसीसीआई ने विराट कोहली को इस मैच की कप्तानी करने के लिये निवेदन किया था लेकिन उन्होने इसके लिये इन्कार कर दिया।
बीसीसीआई विराट कोहली के 100 वे टेस्ट मैच को यादगार बनाने के लिये और उनको कप्तानी से फेयरवेल देने के लिये उनको इस मैच मे कप्तानी करने का आग्रह किया था। लेकिन विराट कोहली ने बीसीसीआई के इस निवेदन को मना कर दिया। विराट कोहली ने कहा की “एक मैच से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं इस प्रकार का व्यक्ति नहीं हूं”।
वर्तमान मे बीसीसीआई और विराट कोहली के बीच चल रही कोन्ट्रोवरसी और विराट का अचानक कप्तानी छोडने के बाद बीसीसीआई के इस निवेदन को नकारना फैन्स के लिये एक चर्चा का विषय बन चुका है।
