आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिकेट लीग हैं। इसका 15वा सीजन 26 मार्च से शुरू हो गया हैं जहा पर इस बार 8 टीमो की जगह इस लीग में 10 टीमे हिस्सा ले रही हैं जिसके कारण ये लीग और भी लंबी और रोमांचक हो गयी हैं।
इस सीजन मे काफी नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा हैं वो खिलाड़ी दोनो हाथो से उस मौके को लपक भी रहे हैं जहा अभी तक हुए 4 मैचों में बहुत से युवाओ खिलाड़ियों ने तगडा प्रदर्शन करा हैं। इस बार इन नए और युवाओ खिलाड़ियों के पास अपनी काबलियत को साबित करने का एक अच्छा मौका हैं क्योंकि उन्हे लगतार मौके मिलते रहेंगे।
इन नए खिलाड़ियों का प्रदर्शन तो काफी अच्छा हैं मगर इस साल के आईपीएल में काफी पुराने और लेजेंड नहीं खेल रहे हैं। इस साल के आईपीएल में गेल रैना जौसे खिलाड़ी नही हैं।
इसी साल से पहले एबी डी विलियर्स ने भी घोषणा कर दी थी की वो इस साल से आईपीएल नही खेलेंगे वो रिटायर हो गए हैं।
इसी चीज को लेकर विराट कोहली ने बतया की जब उन्होंने घोषणा करी तो विराट उन्होंने मेसेज और वॉइस नोट भेजा जिसे पढ़ कर वो भबूक हो गए। उन्होंने कहा की वो चीज उन्हे अभी भी याद हैं की वो वर्ल्ड कप से बापस आ रहे थे और तब ये मेसेज आया और उसे देख वो दुखी हो गए और वो उन्हे मिस कर रहे हैं।
