आईपीएल 2022 के लिये अब कुछ समय ही बाकी रहा है। मेगा ऑक्सन की तैयारी अब अन्तिम दौर पर है। इस बार दो नई टीमो के शामिल हो जाने से यह लीग को और भी रोमांचक बना देगा।
12 और 13 फरवरी को बेंगलोर मे आईपीएल का मेगा ऑक्सन आयोजित किया जायेगा। इस बार ऑक्सन के लिये 590 खिलाडियो को शार्टलिस्टेड किया गया है। इस लिस्ट मे 330 भारतीय खिलाडी और 220 ओवरसीज खिलाडी शामिल है। ऐसे मे किस खिलाडी को कौनसी टीम अपनी स्क्वॉड मे शामिल करेगी देखने लायक होगा।
आपको बता दे की विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाडी है जो आईपीएल के प्रथम संस्करण 2008 से अब तक सिर्फ एक ही टीम रॉयल चैलेन्जर्स बेंगलूरू का ही हिस्सा है। वह आईपीएल मे ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाडी है। हाल ही मे उन्होने आरसीबी पॉडकास्ट मे आईपीएल 2008 मे उनसे सम्बंधित एक बहुत ही रोचक बात बतायी।
विराट कोहली ने बताया की “आईपीएल 2008 कें दौरान दिल्ली की टीम मुझे अपनी टीम मे शामिल कर सकती है ऐसी बाते मुझे सुनने मे आ रही थी। लेकिन उस समय दिल्ली कि टीम अपनी स्क्वॉड मे किसी अच्छे गेंदबाज़ को शामिल करना चाहती थी। इसलिये उन्होने लेफ्ट-सिमर बॉलर प्रदीप साँगवान को मुझ से ज्यादा जरुरी समझ कर अपनी स्क्वॉड मे शामिल किया। प्रदीप हमारी u-19 टीम के सबसे प्रमुख गेंदबाज़ थे।”
दरअसल 2008 मे प्रथम संस्करण से पहले सभी आईपीएल टीमो को U-19 टीम के 16 सदस्य टीम मे से 2 खिलाडी चुनना था। दिल्ली की टीम को आरसीबी से पहले खिलाडी चुनने का अवसर मिला लेकिन उन्होने विराट कोहली को नही चुना था।
