सारी एशिया की टीमे अब जोड़ो शोरो से तैयारी में लगी हुई है और एशिया कप 27 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। ये टूर्नामेंट इस साल के सबसे बड़े इवेंट टी20 विश्वकप से कुछ महीने पहले ही हो रहा है और इसी कारण ये इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट से सभी टीमो की अच्छी अभ्यास हो जाएगी।
सारी टीमे अब यूएई पहुँच गयी है और इस टूर्नामेंट को जीतने के प्रबल दावेदार भारत और पाकिस्तान है और दोनों का पहला मुकाबला एक दूसरे के ही विरुद्ध है। जब पिछली बार दोनो ही टीमे मिली थी तो पाकिस्तान ने भारत को 10 वीकटो की एक करारी हार थमाई थी। टीम इंडिया उस हार का बदला लेना चाहेगी।
हालांकि इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा था जहाँ जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल इस टूर्नामेंट से चोट के कारण बाहर हो गए थे। पाकिस्तान के हाल भी कुछ अच्छे नही है और उनके भी प्रमुख गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी भी चोट के कारण बाहर हो गए है और वो तो अगले इंग्लैंड के सीरीज से भी बाहर हो गए है।
𝗥𝗶𝘃𝗮𝗹𝘀, 𝗻𝗼𝘁 𝗲𝗻𝗲𝗺𝗶𝗲𝘀! 🇵🇰 🇮🇳
— Grassroots Cricket (@grassrootscric) August 25, 2022
Indian players met Shaheen Shah Afridi on the sidelines during the practice session to inquire about his injury! ❤️#AsiaCup2022pic.twitter.com/a3ZFFIMwXh
अभी वो यूएई में मैजूद है और बाउंड्री लाइन पर बैठे हुए थे और उनके पैर में स्टील की रड लगी हुई थी। सभी भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे मुलाकात की और उनका हाल पूछा। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले युजवेंद्र चहल ने उनसे बात जी उसके बाद विराट कोहली वहा पर आए और उनके चोट जे बारे में पूछा और ऐसा करते करते फिर वो ऋषभ पंत और के एल राहुल से भी मिले। ये इस खेल के प्रति प्यार और खेल भावना हो दिखाती है।
