कल एशिया कप में सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान के अंतिम ओवर तक चले एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हराकर ग्रुप स्टेज में मिली हार का बदला ले लिया। भले ही यह मुकाबला भारत हार गईं लेकिन एक चीज जिससे भारतीय फैंस को खुशी हुई है और वह है विराट कोहली की फॉर्म।
विराट कोहली ने कल के मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा और 44 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली और भारत को एक मजबूत लक्ष्य तक पहुंचाया। वही विराट कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने उस मुश्किल दौर के बारे में बताया जब कोई उनके साथ नही था तो सिर्फ एमएस धोनी ने उनका साथ दिया।
विराट कोहली ने कहा की ” जब मैंने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी थी तो मेरे पास सिर्फ एमएस धोनी का मैसेज आया। कई लोगों के पास मेरा नंबर था लेकिन किसी ने मुझे फोन या मैसेज नहीं किया। ये सभी चीजें महत्व करती है। मैं अपनी लाइफ इसी तरह से जीता हूं यही मेरे लिए मायने भी रखती है। चीजें कभी खराब और कभी अच्छी होती है। उसे जब ठीक होना होगा वह तभी होगा।”
विराट कोहली के इस बयान से इंटरनेट पूरी तरह से हिल गया और इसका वीडियो हर तरफ वायरल होने लगा। फैंस विराट कोहली और एमएस धोनी की दोस्ती की तारीफ करने लगे। ऐसे में यह देखने लायक होगा की भारत के लिए आने वाले मुकाबलों में विराट चौथे किस तरह का प्रदर्शन कर पाते है।
"After Ieft test captainship, Dhoni called me, no one else did" – Kohli. @imVkohli as honest as he can be. And @msdhoni you are a living legend. On nd off the field. #INDvsPAK #ViratKohli #MSD #icc pic.twitter.com/HS0AE2RZew
— Nepal Maity (@nepalmaity) September 4, 2022
