विराट कोहली भारत ही नही बल्कि दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय बल्लेबाजो में से एक बै जिन्होंने अभी तक खेलते हुए ही काफी सारे कीर्तिमान स्थापित कर दिये है। उन्हें अभी ही काफी लोग महान खिलाड़ियों के श्रेणी में रखते है क्योंकि उन्होंने वैसे कारनामे किए है।
वही अभी उन्होंने सचीन से जुड़ी हुई एक बात कही है जहां वो प्यूमा के शो ने गए हुए थे और उनसे रिपोर्टर के द्वारा सवाल पूछा गया कि जब वो सचिन के 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे को उनके लिए वो लम्हा कैसे होगा। इसका जवाब देते हुए कोहली ने कहा कि वो लम्हा उनके लिए काफी भावुक कर देने वाला लम्हा होगा क्योंकि ये एक काफी बड़ी उपलब्धि होगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान माना जाता है जिन्होंने काफी सारे रिकॉर्ड बनाए है। हालांकि उनके 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़नाकाफी कठीन लगता है लेकिन सभी ने विराट कोहली से उम्मीद लगा रखी है। वो काफी तेजी से इस रिकॉर्ड के पीछे जा रहे थे लेकिन बीच मे खराब फॉर्म के कारण वो पिछड़ गए। हालांकि अब फॉर्म वापिस आ चुकी कर उनके पास अभी भी मौका है।
वो अभी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम की तरफ से हिस्सा ले रहे है जहां इस सीजन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। इस सीजन में अभी तक उन्होंने कुल 11 मुक़ाबले खेले है और इन 11 मुकाबलो में उन्होंने 42 की औसत के साथ 420 रन बनाए है। इए दौरान उन्होंने कुल 6 अर्धशतक भी जड़े है।
