इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और सबसे महत्वपूर्ण ऑलराउंडर में से एक बेन स्टोक्स ने सोमवार को क्रिकेट जगत को हैरान करते हुए वनडे क्रिकेट से सन्यास लेने का बड़ा फैसला ले लिया है। उन्होंने इंग्लैंड को 2019 विश्वकप जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और फाइनल मुकाबले में खेली गई पारी आज भी फैंस को याद है।
बेन स्टोक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से पोस्ट के जरिए यह घोषणा की। सन्यास लेने के पीछे की वजह बेन स्टोक्स ने यह बताई की वह तीनो फॉर्मेट में एक साथ टीम को अपना बेस्ट नही दे पा रहे है। इसलिए वह अब अपना ध्यान सिर्फ टेस्ट क्रिकेट और टी 20 क्रिकेट पर लगाएंगे और टीम को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाएंगे।
बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड टीम टेस्ट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करती आ रही है। वही दूसरी ओर बेन स्टोक्स के इस फैसले से क्रिकेट जगत को भी काफी हैरानी हुई। इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ी विराट कोहली ने भी स्टोक्स के इंस्टाग्राम की रिटायरमेंट पोस्ट पर दिल को छू लेने वाली बात कही।
विराट कोहली ने अपने कमेंट में कहा की “आप सबसे प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हो जिनके खिलाफ मैं अबतक खेला हूं। रेस्पेक्ट”। स्टोक्स के नाम ओडीआई क्रिकेट में कुल 2919 रन है। साथ ही उन्होंने 74 विकेट भी झटके। ऐसे में एक अच्छे करियर के बावजूद भी वह काम का इतना प्रेसर नही झेल पा रहे इसलिए सन्यास का फैसला किया। आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह अपना अंतिम वनडे मुकाबला खेलेंगे।