भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करती हुई सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली है। वही इस विश्वकप में भारत के इस प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विराट कोहली आज अपना 34वा जन्मदिन मना रहे हैं। विराट कोहली ने इस विश्वकप में अबतक भारत की जीत की नींव बनने का काम किया है।
विराट कोहली जो की एक लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे ने एशिया कप के अंत में शतक जड़कर वापसी की थी और अब टी 20 विश्वकप में लगातार अपने प्रदर्शन से यह बता रहे है को क्यों उन्हे क्रिकेट का किंग कहा जाता है। उन्होंने इस विश्वकप में बहुत से पुराने रिकॉर्ड तोड दिए और नए रिकॉर्ड अपने नाम किए है।
आज कोहली के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय टीम ने केक काटकर उनके साथ जश्न मनाया। उसके बाद विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में विश्वकप हेतु गए भारतीय पत्रकारों के साथ भी अपना यह जन्मदिन मनाया। पत्रकार विराट कोहली के लिए केक लाए और विराट ने भी उनके साथ बिना किस शंका के जश्न मनाया।
वही उन्होंने इस दौरान एक बहुत ही बड़ी और दिल को छू लेने वाली बात कही। उन्होंने कहा की ” मैं अब अगले सप्ताह एक बड़ा केक काटना चाहूंगा।” विराट कहना चाहा रहे है को वह अगले सप्ताह टी 20 विश्वकप की ट्रॉफी जीतकर एक बड़ा केक काटकर जश्न मनाएंगे।
जिस फॉर्म में विराट कोहली और भारतीय टीम अभी प्रदर्शन कर रही है उससे करोड़ों फैंस को यही उम्मीद लगी है की भारतीय टीम विश्वकप जीतकर देश को गौरवान्वित कराएंगे।
Indian sports journalists celebrate Virat Kohli's birthday in Melbourne
— HT Sports (@HTSportsNews) November 5, 2022
Video by: @IamSomshuvra pic.twitter.com/w68eKPfbtd
