आज इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने करो या मरो मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम का सामना कर रही है। इस मुकाबले में एक बार फिर विराट कोहली ने आतिशी पारी खेलते हुए शानदार शतक जड़ा और अकेले दम पर अंतिम समय तक अपनी टीम की जिम्मेदारी संभालते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
विराट कोहली ने आज 61 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए नाबाद 101 रनो की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने गुजरात टाइटंस के सामने 198 रनो का लक्ष्य रखा ।
विराट कोहली इस शतक के साथ ही आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए है। विराट कोहली ने क्रिश गेल के 6 श्तको के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 7 शतक जड़ने का कीर्तिमान अपने नाम किया।
वही मैच की बात करे तो कोहली के अलावा कप्तान फाफ डू प्लेसिस, माइकल ब्रेसवेल और अनुज रावत ने आरसीबी के लिए अहम पारी खेली। इन तीनों ने क्रमश 28, 26 और 23 रनो की पारी खेली। अब देखने लायक होगा की आरसीबी की टीम यह मुकाबला जीत पाती है या नही।
