टाटा आईपीएल का यह सीजन भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के ज्यादा रास नहीं आया। उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वालीफायर 2 खेला जिसमें राजस्थान की टीम ने बैंगलोर की टीम को 7 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
कल खेले गए इस निर्णायक मैच में भी विराट कोहली आठ गेंदों में मात्र 7 रन ही बना पाए जिसमें एक छक्का भी शामिल था। फैन्स को विराट कोहली जैसे बल्लेबाज से जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहती है विराट कोहली इस बार उन उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए।
टाटा आईपीएल के इस सीजन में अब तक उन्होंने 16 मैचों में 341 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं पर विराट कोहली जैसे बल्लेबाज के कद के अनुसार ये रन्स काफी नहीं हैं। विराट कोहली ना चाहते हुए भी ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जो इस सीजन में सात बार सिंगल डिजिट रन ही बना पाए।
ये सात सिंगल डिजिट रन हैं 5, 1, 0, 0, 9, 0, 7, कल बैंगलोर की टीम को मिली इस हार की वजह से इस सीजन भी आईपीएल ट्रॉफी उठाने का उनका सपना केवल सपना ही रह गया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोस बटलर इस जीत के हीरो रहे।
उन्होंने कल 60 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 10 चौके शामिल थे। इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स फाइनल का अपना टिकट बुक करवा चुकी है और अब यह टीम 29 मई को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ फाइनल खेलने उतरेगी।