भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान साथ ही आईपीएल 2021 मे आरसीबी की भी कप्तानी छोड चुके विराट कोहली ने हाल ही मे 2008 मे आरसीबी टीम मे उनके साथ हुई एक घटना को बताया जिसे सुन कर फैन्स भी बहुत हैरान है।
विराट आईपीएल 2008 से ही आईपीएल टीम आरसीबी का हिस्सा है। हाल ही में आईपीएल मेगा ऑक्सन जो की 12 और 13 फरवरी को बेंगलूरू मे होने वाला है, उस से पूर्व आरसीबी टीम ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर आरसीबी पॉडकास्ट को रिलिज किया जिसमे आरसीबी टीम से जुड़े खिलाड़ियो ने अपनी टीम से सम्बंधित बाते की थी।
इस दौरान विराट कोहली ने 2008 मे उनके साथ आईपीएल के दौरान हुई एक घटना का जिक्र करते हुए बताया की किस प्रकार टीम ने उन्हे एयरपोर्ट लाने के लिये ओमनी वेन का बन्दोबस्त किया जबकि टीम के अन्य खिलाडियो को एयरपोर्ट ले जाने के लिये अच्छी लक्सरी कारो की व्यवस्था की गयी थी।
विराट ने कहा की “2008 सीजन के बाद जब मुझे एयरपोर्ट जाना था तो मुझे ओमनी वेन के माध्यम से एयरपोर्ट पहुँचाया गया जबकि अन्य खिलाडियो को अच्छी सभ्य कारो मे एयरपोर्ट पहुँचाया गया। इसका कारण यह भी हो सकता है की मे उस समय सिर्फ एक अंडर-19 टीम का ही खिलाडी था। सिर्फ मै ही वहा रह गया था और उसके बाद शायद उन्होने कहा की उसे कैसे भी करके लाओ बस उसे एयरपोर्ट तक पहुँचाओ।”
विराट ने इस घटना को उनके लिये एक बुरा पल बताते हुए कहा की “वह एक अच्छी कार नही थी। मै यह कहते हुए क्षमा चाहूँगा लेकिन मै भी उस समय एक अच्छी कार मे सफर करना चाहता था किन्तु ऐसा नही हुआ। और यह मेरे लिये एक अच्छी याद नही है।”
