भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच जो की पिंक बॉल टेस्ट मैच है के पहले दिन विराट कोहली ने मैदान पर फील्डिंग करने के दौरान अपने फैंस का दिल जीत लिया। विराट कोहली जो की 2008 से ही आईपीएल में बेंगलुरु की टीम का हिस्सा थे और साथ ही उन्होंने 2013 से 2021 तक आरसीबी की कप्तानी भी संभाली।
इस प्रकार इतने लम्बे समय तक टीम के साथ रहने से बेंगलुरु उनकी एक होम टीम के समान सी हो गई। साथ हीं मैच बेंगलूर में हो रहा था तो भारी संख्या में फैंस मैच देखने आए थे। इस मैच के लिए मैदान में फुल क्राउड की अनुमति थी।
मैच के दौरान जब भारतीय टीम मैदान पर फील्डिंग कर रही थी तो स्टैंड्स में बैठी क्राउड आरसीबी–आरसीबी के स्लोगन लगा रही थी। उस समय विराट कोहली जो की स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे ने कुछ ऐसा किया की सभी फैंस का दिल जीत लिया।
जब फैंस आरसीबी–आरसीबी चिल्ला रहें थे तो कोहली ने उनकी जर्सी के नीचे जो उनके द्वारा लाल वेस्ट पहनी हुई थी उसको उन्होंने बाहर निकालते हुए फैंस की तरफ ईशारा किया। जिससे फैंस और भी जोश में आ गए। विराट कल के मैच के दौरान फील्ड पर बहुत मजाक मस्ती करते दिखे थे।
— Addicric (@addicric) March 12, 2022
मैच के दौरान जब एक समय सभी फैंस कोहली–कोहली चिल्ला रहे थे तो कोहली ने फैंस की तरफ अपने हाथो की दिल की आकृति बनाते हुए उनको धन्यवाद कहा। साथ ही जब टीम मैदान पर फील्डिंग करने उतरी थी तो कोहली ने जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन की भी नकल की थी।
