आज विश्वकप मैं दोनो टेबल टॉपर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन मैं 37 वा मैच खेला जा रहा है।टॉस जीत कर भारत ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
बैटिंग करने उतरे कप्तान रोहित ने तेज तरार शुरुआत 40(24) रन के बाद अपने पिछले मैच मैं शतक से चूके विराट कोहली रोहित के आउट होने के बाद मैदान मैं आए और अपना 49 वा शतक पूरा किया और अंत तक टिके रहे।
साउथ अफ्रीका के सामने 6 ओवर मैं अपने जन्म दिन पर बलेबाजी करने उतरे विराट ने आज श्रेयस इयर के साथ धीमी और टर्निंग पिच पर धैर्य से बलेबाजी करते हुए 134 रन की साजेदारी करी और फिर 49 वे ओवर मैं रबाडा की तीसरी गेंद पर अपना 49 वा एकदिवसीय शतक लगा कर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी करी।
विराट कोहली ने अपने 49 शतक लगाने मैं सिर्फ 277 इनिंग्स का इस्तेमाल किया वही क्रिकेट के भगवान महान बल्लेबाज सचिन ने 49 शतक लगाने मैं 452 इनिंग्स लगी थी। किंग विराट कोहली 49 शतक के साथ अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैं 79 शतक लगा चुके है।
13600 से भी ज्यादा एकदिवसीय रन बना चुके कोहली ने अपना पहला शतक भी इसी ईडन गार्डन के मैदान मैं श्रीलंका के सामने 2009 मैं लगाया था और तबसे किंग की ये पारी हर रिकॉर्ड को अपने नाम कर रही है।
अपने जन्मदिन पर विराट ने अपना ये शतक लगा कर जहा महान सचिन तेंदुलकर की बराबरी करी है, वही काफी लंबे समय से फैंस को इंतजार इस शतक को लगाकर विराट ने अपने सभी फैंस और पूरे देश को इस उत्साह और सपोर्ट के लिए धन्यवाद और खुशी से झूमे का मोका दिया है।
