भारतीय क्रिकेट टीम के रन मशीन किंग विराट कोहली ने आज एक बार फिर दुनिया को अपनी काबिलियत बता दी है। विराट कोहली ने आज वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 76वा शतक जड़ दिया है। विराट कोहली ने 180 गेंदों पर अपना यह शतक जड़ा।
इस शतक के साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड्स की लाइन लगा दी है। सबसे बड़ा रिकॉर्ड जो उन्होंने बनाया है तो वह हैं अपने 500वे मुकाबले में शतक जड़ने का। विराट कोहली ऐसे पहले खिलाड़ी बन चुके है जिन्होंने अपने करियर के 500वे अंतराष्ट्रीय मुकाबले में शतक जड़ा हो। इसके साथ ही उन्होंने और भी बड़ी उपलब्धिया हासिल की।
सबसे पहले तो उन्होंने 5 साल से विदेशी सरजमीं पर टेस्ट शतक जड़ने का इंतजार खत्म किया। इसके बाद उन्होंने 500 मैचों तक सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। सचिन के नाम 500 मैच तक 75 शतक थे जबकि विराट उनसे एक कदम आगे निकल गए है।
वही इसके साथ ही उन्होंने अपने इस 29वे टेस्ट शतक के साथ सर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों की बराबरी भी कर ली है। ऐसे ही उन्होंने बहुत रिकॉर्ड अपने इस शतक से तोड़ दिए। उन्होंने इसका जश्न शुबमन गिल के अंदाज में मनाया। वही रविंद्र जडेजा भी मैदान पर अर्धशतक जड़ उनका साथ निभाए खड़े है। वही भारतीय टीम अब इस मैच में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।