भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में दिल्ली के मैदान पर भारतीय टीम ने जीत दर्ज करतें हुए 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। वही इस दौरान मैदान पर काफी मजेदार घटनाएं खिलाड़ियों के द्वारा की गई। इन्ही घटनाओं में से एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हुआ है।
यह वीडियो विराट कोहली से जुड़ा हैं जिन्होंने एक लंबे समय के बाद अपने होमग्राउंड दिल्ली में कोई टेस्ट मैच खेला । विराट कोहली ने पहली बार अपने पवेलियन के सामने कोई मुकाबला खेला था। विराट कोहली को इस मुकाबले में खेलता देख फैंस को काफी खुशी हुई।
इसलिए विराट कोहली के फैंस काफी तादाद में जुटे थे। इस दौरान भारतीय टीम की फील्डिंग के दौरान बहुत से फैंस विराट कोहली के समर्थन के लिए आरसीबी आरसीबी चिल्ला रहे थे।जब विराट कोहली ने यह आवाज सुनी तो उन्होंने फैंस को चुप करा दिया।
फैंस को विराट कोहली में चुप का इशारा करते हुए कहा की आरसीबी के लिए नही बल्कि भारतीय टीम के लिए चीयर करो। अभी सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस विराट के इस कार्य को सराह रहे है। बहुत बार पहले ही विराट ने ऐसा कार्य करके फैंस का दिल जीता था।।
Crowd was chanting 'RCB, RCB' – Virat Kohli told to stop it and chant 'India, India'. pic.twitter.com/kMd53wbYRU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 20, 2023
