भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई ने आगामी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा बुधवार को की। इस स्क्वॉड में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले है। सबसे महत्वपूर्ण बात है इस स्क्वॉड की कमान शिखर धवन को सौंपी गई।
शिखर धवन काफी समय बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे वह भी सीधे कप्तान के रूप में। वही दूसरी और उपकप्तान के रूप में रविंद्र जडेजा को चुना गया हैं। साथ ही इस स्क्वॉड में बहुत से युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा रहा है।
इस स्क्वॉड में प्रमुख बल्लेबाजों के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर को मौका मिला है। वही विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन और संजू सैमसन टीम का हिस्सा रहेंगे। संजू सैमसन और दीपका हुडा ने आयरलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
वही गेंदबाजों में भारतीय स्पिन गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा के साथ युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल साथ निभाएंगे। वही दूसरी और तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और प्रसिद्ध कृष्णा टीम में मौजूद रहेंगे।