भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच जो भी बेंगलुरू में खेला जा रहा है में विराट कोहली के फैंस को निराशा मिली। फैंस विराट कोहली से इस मैच में उनकी 71वी टेस्ट सेंचुरी की आश लगाए बैठे थे फिर नाखुश हुए। अब उनके टेस्ट में यह असफलताएं उनके रिकॉर्ड्स को भी प्रभावित कर रहे।
दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जब विराट कोहली सिर्फ 13 रन पर आउट हो गए तो उनका टेस्ट औसत जो की 2017 से 50 से ऊपर का था 4 सालो में पहली बार 50 से कम हो गया।
इस टेस्ट मैच से पहले विराट का औसत टेस्ट में 50.35 का था। अब विराट कोहली का औसत 49.95 के लगभग है। टी–20 और ओडीआई में कोहली का औसत अभी भी 50 से ऊपर का है।
विराट कोहली को अपने औसत को 50 से ऊपर रखने के लिए 43 रन से अधिक रन बनाने की जरूरत थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। साथ ही बात करे तो चिन्नास्वामी स्टेडियम की इस टर्निंग पिच पर दोनो पारियों में विराट कोहली लगभग समान तरीके से ही एलबीडब्ल्यू होकर आउट हुए।
अगर दूसरे दिन की खेल की बात करे तो भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन के खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका की टीम को 109 रनो पर ही ऑल आउट कर दिया। जसप्रीत बुमराह ने भारत में पहली बार 5 टेस्ट विकेट लिए। साथ ही अश्विन और शमी ने 2–2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया। जवाब में उतरी भारतीय टीम ने डिनर तक 5 विकेट खोकर 213 रन बना डाले।
